MP District Court Recruitment 2025 , मध्यप्रदेश जिला कोर्ट भर्ती 2025

Published on: September 9, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

MP District Court Recruitment 2025– मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिनांक 12.11.2024 पत्र के पालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंतर्गत कार्यालय लीगल एवं डिफेंस  काउंसलिंग हेतु कार्यायल सहायक, रिशेपनिस्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं भ्रत्य के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑफलाइन माध्यम से दिनांक 08 सितंबर 2025 से आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितम्बर 2025 तक अपना आवेदन कर सकता है आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी नीचे दी गई है ।

MP District Court Recruitment 2025

Job Information 

MPYOJNA4JOBS.COM

 

 

 

आवेदन शुल्क :–

✓आवेदन सभी वर्ग के उम्मीदवार के लिए निःशुल्क है ।

आवेदन प्रारंभ तिथि :

✓ MP District Court Recruitment 2025 के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से दिनांक 08 सितंबर 2025 से भरे जा रहे है । अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित तिथि से पूर्व आवेदन करना सुनिश्चित कर ले ।

 

आवेदन की अंतिम तिथि :–

✓MP District Court Recruitment 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितम्बर 2025 है । 

 

आयु सीमा :–

✓ अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए तथा 

✓ अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है ।

शैक्षणिक योग्यता :–

✓कार्यायल सहायक– स्नातक उत्तीर्ण एवं डी.सी.ए /पीजीडीसीए डिप्लोमा धारी
✓डाटा एंट्री ऑपरेटर– स्नातक उत्तीर्ण एवं डी.सी.ए/ पीजीडीसीए डिप्लोमा धारी
✓भ्रत्य (चपरासी)– 8 वी पास ।

वेतनमान :–

कार्यायल सहायक– 12500 – 15,000/– प्रतिमाह
डाटा एंट्री ऑपरेटर– 12,500 – 15,000 /– प्रतिमाह
भ्रत्य (चपरासी)– 10,000– 12,000/– प्रतिमाह

आवेदन प्रक्रिया –

✓ आवेदन ऑफलाइन।माध्यम से किया जाएगा ।
✓ आवेदन स्वयं या डाक द्वारा सील बंद लिफाफे में कार्यालय में जमा करना होगा ।
कार्यायल पता – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शहडोल मध्यप्रदेश ।

चयन प्रक्रिया :–

✓ आवेदक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा । 
✓ साक्षात्कार की तिथि बाद में सूचित की जाएगी ।

आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक –

✓ नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक – यहां क्लिक करे ।
✓ आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक – यहां क्लिक करे ।
✓ आधिकारिक वेबसाइट लिंक – यहां क्लिक करे ।

 

1 thought on “MP District Court Recruitment 2025 , मध्यप्रदेश जिला कोर्ट भर्ती 2025”

Leave a Comment