मध्य प्रदेशअतिथि शिक्षक भर्ती के बारे में नया आदेश जारी , MP Govt School Guest teacher 2025 New Notification

Published on: May 27, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

MP Govt School Guest teacher 2025 New Notification – मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवीन आदेश जारी का दिया गया है । ऐसे अभ्यर्थी जो अतिथि शिक्षक के पद के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे वो अभ्यर्थी 28 मई 2025 से 31 मई 2025 तक अपना आवेदन कर सकते है एवं संकुल केंद्र पर अपना सत्यापन कार्य पूर्ण कर सकते है। सत्यापन के बिना नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी ।

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए नवीन आवेदन , संशोधन की प्रक्रिया, एवं वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि में हुए बदलाब

ऐसे अभ्यर्थी जो नवीन आवेदन करना चाहते हैं या फिर अपने डॉक्यूमेंट में संशोधन करना चाहते हैं तो वह 28 से 31मई तक अपने आवेदन में सशोधन करा कर पास के नजदीकी संकुल केंद्र पर जाके अपने डॉक्यूमेंट सत्यापन का कार्य पूर्ण करे । बिना सत्यापन के अभ्यर्थी का स्कोर कार्ड जनरेट नहीं होगा बिना स्कोर कार्ड के स्कूल चयन नहीं कर सकते है ।

अतिथि शिक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • कक्षा 10 वी व 12 वी पास किसी भी बोर्ड परीक्षा से
  • स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए
  • डीएड/बीएड होना चाहिए (यदि हो तो)
  • MPTET पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए (यदि हो तो )

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बिना परीक्षा के शैक्षणिक आधार पर होगी नियुक्ति

मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में बिना परीक्षा के केवल शैक्षणिक योग्यता , पात्रता परीक्षा एवं अनुभव के आधार पर स्कोर कार्ड जनरेट होगा जिसमें योग्यता अनुसार अंक दिए जाएंगे इन्हीं नंबरों के आधार स्कूल आबंटित किए जाएंगे । जिन अभ्यर्थियों के पास डीएड/बीएड होगी उन्हें 100 अंक डीएड/बीएड के दिए जाएंगे ।अगर पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की हुई है तो 30 अंक पात्रता परीक्षा के जोड़े जाएंगे इन्हीं अंकों के द्वारा आवेदक का स्कोरकार्ड जारी होगा

आवेदन लिंक पर क्लिक करे https://gfms.educationportal3.in/

 

4 thoughts on “मध्य प्रदेशअतिथि शिक्षक भर्ती के बारे में नया आदेश जारी , MP Govt School Guest teacher 2025 New Notification”

  1. When I deactivate my id
    I entered my mobile no.
    Record not found is coming
    And I have generated my id
    Plz acknowledge me

    Reply

Leave a Comment