SSC CGL Requirement 2025– कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CGL के 14582 पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जरी कर दिया है जिसमे योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 04 जुलाई 2025 तक अपना आवेदन SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CGL की परीक्षाये अगस्त व् दिसम्बर माह में आयोजित की जाएगी | आवेदन करने से पहले विद्यार्थी अपनी योग्यता अनुसार पदों का विवरण एक बार SSC CGL का नोटिफिकेशन में पढ़ ले |
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CGL Requirement 2025 के लिए आवेदन से सम्बंधित जानकारी जैसे आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, परीक्षा तिथि, योग्यता आदि की जानकारी नीचे दी गयी है |
- आवेदन शुरू –
- कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CGL Requirement 2025 के आवेदन 09 जून 2025 से शुरू हो चुके है
- आवेदन की अंतिम तिथि –
- SSC CGL Requirement 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि 04 जुलाई 2025 है आवेदक अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन कर सकता है |
- आवेदन शुल्क –
Category | Fee |
General / OBC / EWS | 100 रु. |
SC / ST / PH | नि :शुल्क |
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार | नि :शुल्क |
आवेदन संसोधन पहली बार शुल्क | 200 रु. |
आवेदन संसोधन दूसरी बार शुल्क | 500 रु . |
- आयु सीमा –
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए तथा अधिकतम आयु 27 – 32 वर्ष ( पदानुसार ) होना चाहिए |
- योग्यता (पदानुसार )- SSC CGL Requirement 2025
पद का नाम | योग्यता | |||||
Junior Statistical Officer |
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या
12वीं कक्षा स्तर पर गणित में कम से कम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण या
एक विषय के रूप में सांख्यिकी के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
|
|||||
Statistical Investigator Grade-II |
सांख्यिकी विषय सहित किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। |
|||||
Research Assistant in National Human Rights Commission (NHRC) | भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री | |||||
अन्य रिक्तियां ( All Other Post ) | भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री |
- आवेदन फॉर्म भरने सम्बन्धी दिशा निर्देश –
- अभ्यर्थी को आवेदन में लाइव फोटो खीचकर लगाना होगा फोटो साफ़ तथा सफ़ेद बैकग्राउंड में होना चाहिए आंखे खुली होना चाहिए तथा अभ्यर्थी को बिलकुल कैमरा की तरफ देख कर फोटो खीचना है |
- आवेदक को आवेदन फॉर्म भरने से पहले आवेदन से सम्बंधित नोटिस ध्यान पूर्वक पढ लेना चाहिए |
- आवेदन फॉर्म भरते समय अपने द्वारा दी गयी समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक भरना चाहिए आवेदन फॉर्म भरने के बार जानकारी को अवश्य जाँच ले
- अभ्यार्थी SSC CGL Requirement 2025के आवेदन की अंतिम तिथि 04 जुलाई 2025 है जिसमे अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहला अपना आवेदन कर सकता है |
- भर्ती से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज जैसे आई डी कार्ड हस्ताक्षर आदि को स्कैन कर रखना चाहिए
- आवेदन फॉर्म भरने के उपरांत अंत में आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है अन्यथा आपका फॉर्म भरा नहीं मन जायेगा
- अवेदंक शुल्क जमा करने के पश्चात् आवेदंका प्रिंट आउट जरूर ले
- आवेदक का रोल नंबर (एडमिट कार्ड ) परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले पोर्टल पर प्रदशित किये जायेंगे |
ऑनलाइन आवेदन लिंक | यहाँ क्लिक करे |
नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक | डाउनलोड करे |
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक | यहाँ क्लिक करे |
Pingback: MP D.El.Ed Allotment letter First Round 2025 । म. प्र. डी.एल एड अलोटमेंट लेटर जारी -