संगीत एवं ललित कला अतिथि विद्वान भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी / Sangeet And Lalit Kala Atithi Vidwan Bharti 2025

Sangeet And Lalit Kala Atithi Vidwan Bharti 2025 – संस्कृति संचनालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा संगीत एवं ललित  महाविद्यालयो में प्राध्यापक / व्याख्यता / सहायक  व्याख्यता/ संगतकार / निर्देशक/कनिष्ठ निर्देशक / वाद्यंत्र (हारमोनियम ) आदि   अतिथि विद्वान के विभिन्न  पदों  पर भर्ती के लिए  आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है | जिसमे योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपन आवेदन प्रस्तुत कर दे | आवेदन से सम्बंधित योग्यता  , आवेदन तिथि , आयु सीमा , आवेदन शुल्क, पदों का विवरण आदि की जानकारी नीचे दी गयी है अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संस्कृति विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को पढ़े |

 

संगीत एवं ललित कला महाविद्यालयों में अतिथि विद्वानो की भर्ती से सम्बंधित जानकारी |

  • आवेदन शुरू –
    • संगीत एवं ललित कला महाविद्यालयों में अतिथि विद्वानो के पदों पर आवेदन  03जून 2025 से शुरू हो चुके है \

 

  • आवेदन की अंतिम तिथि –
    • अभ्यर्थी उक्त कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करने   की अंतिम तिथि 30 जून 2025 सायं 06:00 बजे तक है |

 

  • आवश्यक दिशानिर्देश –
    • अतिथि विद्वानों के पदों पर आवेदन करने बाले अभ्यर्थी की विरुद्ध पुलिस या न्यायलयो में  अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं होना चाहिए
    • आवेदक एक साथ दो महाविद्यालयों में अध्यापन कार्य नहीं कर सकेगा
    • अतिथि विद्वान एवं शिक्षण सहायक को किसी भी प्रकार के अवकाश की पात्रता नहीं होगी
    • यदि अतिथि विद्वान लगातार 15 दिवस तक अनुपस्तिथ रहता है तो उसका आमंत्रण स्वत समाप्त कर दिया जायेगा
    • अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े |

 

आवेदन से सम्बंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करे – क्लिक करे 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top