म.प्र. अतिथि शिक्षक स्कूल चयन प्रिक्रिया शुरू , MP Guest Teacher Bharti 2025

Published on: June 27, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

MP Guest Teacher Bharti 2025- म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से अमंतरण की प्रिक्रिया शुरू कर दी गयी है जिसमे अभ्यर्थी का स्कोर कार्ड होना जरूरी है जिन अभ्यर्थी के पास स्कोर कार्ड होगा वही अभ्यर्थी स्कूल चयन प्रिक्रिया में रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते है | चयन प्रिक्रिया सम्बंधित जानकारी नीचे दी गयी है |

MP Guest Teacher Bharti 2025 / म.प्र. अतिथि शिक्षक स्कूल चयन  प्रक्रिया 

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक के रिक्त पदों पर स्कूल चयन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है जिसमे पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक एवं नवीन अतिथि शिक्षक की भर्ती दो चरणों में की जा रही है |पूर्व से कार्यरत अतिथि  शिक्षक लॉन्ग टर्म रिक्तियों की भर्ती की प्रक्रिया शाला प्रभारी के माध्यम से की जाएगी विद्यालय के शाला प्रभारी का यह दायित्व होगा , की वह विद्यालयों में उपलब्ध कक्षों एवं समयसारणी में उल कालखंड की संख्या के आधार पर वास्तविक अतिथि शिक्षक की आवश्यकता की प्रविष्टि करेंगे |

  • आवश्यक दिशा – निर्देश/  MP Guest Teacher Bharti 2025
        1. अतिथि शिक्षक आमंतरण हेतु रिक्तियों की जानकारी GFMS पोर्टल पर दिखाई गयी है
        2. अतिथि शिक्षक स्कूल चयन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी |
        3. अभ्यर्थी का जिस पैनल का स्कोर कार्ड होगा अभ्यर्थी उसी पैनल में भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है
        4. यदि किसी पैनल में दो या अधिक रिक्तिय थी तथा इस वर्ष एक रिक्त पद है तो सर्वाधिक स्कोर कार्ड बाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी और अन्य अतिथि शिक्षक शाला विकल्प चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे
        5. अगर किसी अभ्यर्थी की जानकारी स्कोर कार्ड में त्रुटी पूर्ण पाई जाती है शाला प्रभारी अभ्यर्थी की रिक्वेस्ट को निरस्त कर सकेंगे

प्रथम चरण में अतिथि शिक्षक आमंत्रण  हेतु समय सरणी 

गतिविधिया  कार्यवाही स्तर समय सीमा 
लॉन्ग टर्म रिक्ति अपडेशन शाला प्रभारी 26.06.2025 से 29.06.2025 तक
अतिरिक्त रिक्ति हेतु मांग संकुल प्राचार्य 26.06.2025 से 29.06.2025 तक
अतिथि शिक्षक आमंत्रण हेतु रिक्तियो का प्रदर्शन GFMS पोर्टल द्वारा राज्य स्तर से 30.06.2025
विगत सत्र में कार्यरत अतिथि शिक्षक द्वारा GFMS पोर्टल पर उपस्तिथि हेतु रिक्वेस्ट दर्ज करना आवेदक द्वारा 30.06.2025 से 02.07.2025
शाला प्रभारी द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर अतिथि शिक्षक द्वारा की गयी उपस्तिथि रिक्वेस्ट का प्रमाणीकरण कर उपस्तिथ कराना शाला प्रभारी द्वारा 01.07.2025 से 03.07.2025

 

दुसरे चरण में शेष रही रिक्तियों के पदों पर नवीन स्कोर कार्ड एवं नवीन आवेदक स्कूल क्जयाँ प्रक्रिया के लिए पत्र होंगे | दुसरे चरण की ऑनलाइन आवेदन आमंत्रण की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी है |

क्रमांक  गतिविधिया  समयसारणी 
01 शाला विकल्प चयन हेतु रिक्तियों का प्रदर्शन 05 जुलाई 2025
02 इक्छुक अभ्यर्थीयो द्वारा शाला विकल्प चयन करना 05 जुलाई 202 5 से 07 जुलाई 2025
03 शाला विकल्प चयनके आधार पर मेरिट क्रम में शाला आवंटन 09 जुलाई 2025
04 अभ्यर्थी को दी गयी शाला हेतु  GFMS पोर्टल पर आवेदकों द्वारा उपस्तिथि हेतु रिक्वेस्ट दर्ज करना 10 जुलाई 2025 से 12 जुलाई 2025
05 शाला प्रभारी GFMS पोर्टल पर अभ्यर्थी द्वारा की गयी उपस्तिथि रिक्वेस्ट का प्रमाणिकरण कर  Accept/Reject करना 10 जुलाई 2025 से 12 जुलाई 2025
  • दुसरे चरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश  – MP Guest Teacher Bharti 2025
        1. शैक्शंकी सत्र 2025 में अतिथि शिक्षक की कार्यवाही ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी किसी भी अभ्यर्थी को ऑफलाइन अमंतरित नहीं किया जायेगा
        2. अत्तिथि शिक्षक की सेवाए पूर्णता अस्थायी है
        3. नियमित शिक्षक के की उपलब्धता होने पर सेवाए समाप्त कर दी जाएगी
        4. अतिथि शिक्षक को अब से प्रतिदिन अपनी उपस्तिथि ऑनलाइन माध्यम से लगानी होगी |

 

महत्वपूर्ण लिंक 

अतिथि शिक्षक शाला विकल्प  चयन प्रक्रिया के लिए – यहाँ क्लिक करे 

नवीन स्कोर कार्ड  डाउनलोड लिंक – यहाँ क्लिक करे 

 

2 thoughts on “म.प्र. अतिथि शिक्षक स्कूल चयन प्रिक्रिया शुरू , MP Guest Teacher Bharti 2025”

  1. Sir mera login nhi ho raha hai gfms portal m kya matlab hai iska.maine pechle saal verification kara liya tha is saal bhi karana tha kya phir se

    Reply

Leave a Comment