IBPS SO Recruitment 2025, स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1007 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करे

IBPS SO Recruitment 2025 – बैंकिंग कार्मिक चयन सस्थान द्वारा विशेषज्ञ अधिकारी  (SO) के 1007  पदों पर भर्ती के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमे अभ्यर्थी आई टी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी , राजभाषा अधिकारी, विधि अधिकारी , मानव संसाधन , विपणन अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का सकता है योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 01 जुलाई से आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 तक अपना आवेदन कर सकता है | आवेदन से सम्बंधित अधिक जानकारी नीचे दी गयी है |

 

IBPS SO Recruitment 2025

अधिसूचना विवरण 

MPYOJNA4JOBS.COM

महत्वपूर्ण तिथियां 

आवेदन प्रारंभ तिथि – 01 जुलाई 2025

आवेदन की अंतिम तिथि – 21 जुलाई 2025

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड – अगस्त 2025

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा तिथि – अगस्त 2025

ऑनलाइन मुख्य परीक्षा तिथि – नवम्बर 2025

आवेदन शुल्क 

UR / EWS/OBC – 850/-

SC/ST/PWBD – 175/-

आयु सीमा 

(As On – 01.07.2025 )

न्यूनतम आयु – 20 वर्ष

अधिकतम आयु – 30 वर्ष

(नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जएगी )

वेतनमान 

विशेषज्ञ अधिकारी – ₹ 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920

शैक्षणिक योग्यता 

पद का नाम योग्यता
आई टी अधिकारी बी.टेक (सीएस/आईटी/ईसीई) या ईसीई/सीएस/आईटी में पीजी डिग्री या स्नातक और डीओईएसीसी ‘बी’ स्तर की डिग्री।
कृषि क्षेत्र अधिकारी कृषि या समकक्ष विषय में स्नातक की डिग्री।
राजभाषा अधिकारी हिंदी में मास्टर डिग्री के साथ डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी विषय या संस्कृत में मास्टर डिग्री के साथ डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में हिंदी और अंग्रेजी।
विधि अधिकारी कानून में स्नातक की डिग्री और बार काउंसिल में नामांकित।
मानव संसाधन /कार्मिक अधिकारी मास्टर डिग्री / पर्सनल मैनेजमेंट में डिप्लोमा की डिग्री / इंडस्ट्रियल रिलेशन / एच.आर. / एचआरडी / सोशल वर्क / लेबर लॉ
मार्केटिंग अधिकारी एमएमएस/एमबीए/पीजीडीबीए/पीजीडीबीएम/पीजीपीएम/पीजीडीएम (मार्केटिंग)

आवेदन कैसे करे ?

चरण 1 – अभ्यर्थी को अधिकारिक वेबसाइट https://ibpsreg.ibps.in/ पर जाना है |

चरण 2- अपना  नया रजिस्ट्रेशन करना है |

चरण 3 – अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करना है

चरण 4- फोटो , हस्ताक्षर, हस्तलिखित नोट लिख कर स्कैन कॉपी अपलोड करना है |

चरण 5- भरी गयी जानकारी का एक बार पूर्वावलोकन करना है |

चरण 6 – अपना आवेदन शुल्क जमा करना है |

चरण 7 – आवेदन फॉर्म जमा कर उसका  प्रिंट आउट लेना है |

 

महत्वपूर्ण लिंक 

ऑनलाइन आवेदन लिंक  यहाँ क्लिक करे |
नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक  डाउनलोड करे |
अधिकारिक वेबसाइट लिंक  यहाँ क्लिक करे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top