मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती 2025 , MPPGCL Recruitment Online Apply 2025

 

MPPGCL Recruitment Online Apply 2025

अधिसूचना विवरण 

MPYOJNA4JOBS.COM

आवेदन प्रारंभ तिथि –

  • म.प्र. बिजली विभाग के पदों पर ऑनलाइन  आवेदन की प्रारंभ तिथि 23 जुलाई 2025 है |

आवेदन की अंतिम तिथि –

  • म. प्र. बिजली विभाग के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 है |

आयु सीमा –

  • पद कोड :- P01,P02,P03,P04,P05,P06 एवं P08 पद – न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष  
  • द कोड :-P09,P10,P11,P12,P13,P14,P15,P16,P17,P18,P20 एवं P21 पद – न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष 
  • पद कोड :-  P07 पद – न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष |
  • पद कोड :- P19 – न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष |

आवेदन शुल्क –

  • अनारक्षित वर्ग (UR) – 1200 रु./-

SC/ST/OBC/EWS/PwD – 600 रु./-

शैक्षणिक योग्यता –

  • सहायक अभियंता P01  – मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/सिविल में बीई/बीटेक/एमई/एमटेक + सहायक अभियंता/प्रबंधक/सहायक प्रबंधक में 3/5 वर्ष का अनुभव।

 

  • पॉली केमिस्ट P 05  –  केमिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/रसायन विज्ञान में एमएससी 65% (यूआर/ओबीसी) और 60% (एक्स-मैन) और 55% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडीईडब्लूएस) के साथ

 

  • चिकित्सा अधिकारी p06  –  एमबीबीएस।

 

  • सुरक्षा अधिकारी P07 – कोई भी स्नातक + केंद्र / राज्य पुलिस / भारतीय सेना में 7 वर्ष का अनुभव।

 

  • कार्मिक अधिकारी (कार्मिक अधिकारी) p08 –  मानव संसाधन में प्रबंधन / एमबीए / पीजीडीएम / एमएसडब्ल्यू में स्नातकोत्तर 65% (यूआर / ओबीसी) और 60% (पूर्व पुरुष) और 55% (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडीईडब्ल्यूएस) के साथ
  • जूनियर इंजीनियरp09  – मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/सिविल में बीई/बीटेक/एमई/एमटेक + सहायक इंजीनियर/प्रबंधक/सहायक प्रबंधक में 3/5 वर्ष का अनुभव। 
    •  
    • स्टेनोग्राफर –  12वीं + पीजीडीसीए/डीसीए/ऑफिस मैनेजमेंट/सीओपीए/आईटी/कंप्यूटर साइंस में डिग्री + सीपीसीटी थ्योरी परीक्षा और हिंदी टाइपिंग पास।

     

    • अग्निशमन ( अग्निशामक ) –  अग्निशमन में 10वीं + 6 महीने का कोर्स।

     

    • सुरक्षा गार्ड –  12वीं + पुलिस, भारतीय सेना/भारतीय नौसेना/होम गार्ड आदि में 2 वर्ष का अनुभव।

     

    • वार्ड आया/लड़का –  8वीं पास।

 

  • प्लांट असिस्टेंट –  मशीनिस्ट फिटर/वेल्डर/एचपी वेल्डर/मैकेनिक पंप मैकेनिक वाहन/मोटर मैकेनिक/डीजल मैकेनिक/इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन में आईटीआई।

 

  • कार्यालय सहायक ग्रेड 3 –  12वीं + पीजीडीसीए/डीसीए/ऑफिस मैनेजमेंट/सीओपीए/आईटी/कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री + सीपीसीटी थ्योरी परीक्षा और हिंदी टाइपिंग पास।

 

  • स्टोर असिस्टेंट – 12वीं + पीजीडीसीए/डीसीए/ऑफिस मैनेजमेंट/सीओपीए/आईटी/कंप्यूटर साइंस में डिग्री + सीपीसीटी थ्योरी परीक्षा और हिंदी टाइपिंग पास।

वेतनमान –

  • सहायक यंत्री – 56,100 – 1,77,500/- प्रतिमाह
  • पॉली केमिस्ट – 56,100 – 1,77,500/- प्रतिमाह
  • मेडिकल अधिकारी –  56,100 – 1,77,500/- प्रतिमाह
  • सुरक्षा अधिकारी – 56,100 – 1,77,500/- प्रतिमाह
  • कार्मिक अधिकारी (कार्मिक अधिकारी) –  56,100 – 1,77,500/- प्रतिमाह
  • स्टेनोग्राफर –  25,300 – 80,500/- प्रतिमाह
  • अग्निशमन (अग्निशामक) –  19,500 – 62,000/- प्रतिमाह
  • सुरक्षा गार्ड –  18,000 – 56,900/- प्रतिमाह
  • वार्ड आया/लड़का –  15,500 – 49,000/- प्रतिमाह
  • जूनियर इंजीनियर –  32,800 – 1,03,600/- प्रतिमाह
  • प्लांट असिस्टेंट –  25,300 – 80,500/- प्रतिमाह
  • ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 3 –  19,500 – 62,000/- प्रतिमाह
  • स्टोर असिस्टेंट –  19,500 – 62,000/- प्रतिमाह

शारीरिक योग्यता –

P07 एवं P19 पद कोड के लिए 

  • पुरुष –
        • ऊंचाई – न्यूनतम 167.5 से.मी. या उससे अधिक 
        • सीना – फुलाने पर 86 से.मी. (विना फुलाए 5 से,मी. का अंतर होना चाहिए )
        • दौड़ – 03 मिनट में 800 मीटर 
  • महिला
        •  ऊंचाई –  न्यूनतम 152.4 से.मी. या उससे अधिक 
        • दौड़ – 03 मिनट 30 सेकंड में 800 मीटर 

 

  • आवेदन प्रक्रिया –
      1. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेंगे |
      2. आवेदक को अधिकारिक वेबसाइट chayan.mponline.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन करना है |
      3. आवेदक को स्वयं का मोबाइल न. व ईमेल आई डी  दर्ज करना है |
      4. आवेदक को फॉर्म भरने के पश्चात अपने दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करना है 
      5. आवेदक को अपनी नवीनतम फोटो व् हस्ताक्षर अपलोड करना है |
      6. आवेदक को एक बार भरे गयी जानकारी चेक कर लेना है  किसी भी प्रकार की त्रुटी होने पर उसका सुधार करे |
      7. आवेदन फॉर्म में दिया गया अपने वर्गानुसार आवेदन शुल्क जमा करे |
      8. शुल्क जमा करने के बाद अपने आवेदन एक प्रिंट आउट ले और अपने पास भविष्य के लिए संभल के रखे | 
 

चयन प्रक्रिया –

  • आवेदक का चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा |

पदों का विवरण –

आवेदन से सम्बंधित  महत्वपूर्ण लिंक – 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top