MPPGCL Recruitment Online Apply 2025 – मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड द्वारा विभिन्न संवर्गो के पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है जिसमे पदों की संख्या कुल 346 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये जाना है | योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 23 जुलाई से आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त तक अपना आवेदन जमा कर सकते है | भर्ती से सम्बंधित पद नाम , योग्यता, आयु सीमा , आवेदन शुल्क आदि से सम्बंधित जानकारी के लिए पूरा पढ़े |

MPPGCL Recruitment Online Apply 2025
अधिसूचना विवरण
MPYOJNA4JOBS.COM
आवेदन प्रारंभ तिथि –
- म.प्र. बिजली विभाग के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि 23 जुलाई 2025 है |
आवेदन की अंतिम तिथि –
- म. प्र. बिजली विभाग के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 है |
आयु सीमा –
- पद कोड :- P01,P02,P03,P04,P05,P06 एवं P08 पद – न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष
- पद कोड :-P09,P10,P11,P12,P13,P14,P15,P16,P17,P18,P20 एवं P21 पद – न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष
- पद कोड :- P07 पद – न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष |
- पद कोड :- P19 – न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष |
आवेदन शुल्क –
- अनारक्षित वर्ग (UR) – 1200 रु./-
SC/ST/OBC/EWS/PwD – 600 रु./-
शैक्षणिक योग्यता –
- सहायक अभियंता P01 – मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/सिविल में बीई/बीटेक/एमई/एमटेक + सहायक अभियंता/प्रबंधक/सहायक प्रबंधक में 3/5 वर्ष का अनुभव।
- पॉली केमिस्ट P 05 – केमिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/रसायन विज्ञान में एमएससी 65% (यूआर/ओबीसी) और 60% (एक्स-मैन) और 55% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडीईडब्लूएस) के साथ
- चिकित्सा अधिकारी p06 – एमबीबीएस।
- सुरक्षा अधिकारी P07 – कोई भी स्नातक + केंद्र / राज्य पुलिस / भारतीय सेना में 7 वर्ष का अनुभव।
- कार्मिक अधिकारी (कार्मिक अधिकारी) p08 – मानव संसाधन में प्रबंधन / एमबीए / पीजीडीएम / एमएसडब्ल्यू में स्नातकोत्तर 65% (यूआर / ओबीसी) और 60% (पूर्व पुरुष) और 55% (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडीईडब्ल्यूएस) के साथ
- जूनियर इंजीनियरp09 – मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/सिविल में बीई/बीटेक/एमई/एमटेक + सहायक इंजीनियर/प्रबंधक/सहायक प्रबंधक में 3/5 वर्ष का अनुभव।
- स्टेनोग्राफर – 12वीं + पीजीडीसीए/डीसीए/ऑफिस मैनेजमेंट/सीओपीए/आईटी/कंप्यूटर साइंस में डिग्री + सीपीसीटी थ्योरी परीक्षा और हिंदी टाइपिंग पास।
- अग्निशमन ( अग्निशामक ) – अग्निशमन में 10वीं + 6 महीने का कोर्स।
- सुरक्षा गार्ड – 12वीं + पुलिस, भारतीय सेना/भारतीय नौसेना/होम गार्ड आदि में 2 वर्ष का अनुभव।
- वार्ड आया/लड़का – 8वीं पास।
- प्लांट असिस्टेंट – मशीनिस्ट फिटर/वेल्डर/एचपी वेल्डर/मैकेनिक पंप मैकेनिक वाहन/मोटर मैकेनिक/डीजल मैकेनिक/इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन में आईटीआई।
- कार्यालय सहायक ग्रेड 3 – 12वीं + पीजीडीसीए/डीसीए/ऑफिस मैनेजमेंट/सीओपीए/आईटी/कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री + सीपीसीटी थ्योरी परीक्षा और हिंदी टाइपिंग पास।
- स्टोर असिस्टेंट – 12वीं + पीजीडीसीए/डीसीए/ऑफिस मैनेजमेंट/सीओपीए/आईटी/कंप्यूटर साइंस में डिग्री + सीपीसीटी थ्योरी परीक्षा और हिंदी टाइपिंग पास।
वेतनमान –
- सहायक यंत्री – 56,100 – 1,77,500/- प्रतिमाह
- पॉली केमिस्ट – 56,100 – 1,77,500/- प्रतिमाह
- मेडिकल अधिकारी – 56,100 – 1,77,500/- प्रतिमाह
- सुरक्षा अधिकारी – 56,100 – 1,77,500/- प्रतिमाह
- कार्मिक अधिकारी (कार्मिक अधिकारी) – 56,100 – 1,77,500/- प्रतिमाह
- स्टेनोग्राफर – 25,300 – 80,500/- प्रतिमाह
- अग्निशमन (अग्निशामक) – 19,500 – 62,000/- प्रतिमाह
- सुरक्षा गार्ड – 18,000 – 56,900/- प्रतिमाह
- वार्ड आया/लड़का – 15,500 – 49,000/- प्रतिमाह
- जूनियर इंजीनियर – 32,800 – 1,03,600/- प्रतिमाह
- प्लांट असिस्टेंट – 25,300 – 80,500/- प्रतिमाह
- ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 3 – 19,500 – 62,000/- प्रतिमाह
- स्टोर असिस्टेंट – 19,500 – 62,000/- प्रतिमाह
शारीरिक योग्यता –
P07 एवं P19 पद कोड के लिए
- पुरुष –
-
-
- ऊंचाई – न्यूनतम 167.5 से.मी. या उससे अधिक
- सीना – फुलाने पर 86 से.मी. (विना फुलाए 5 से,मी. का अंतर होना चाहिए )
- दौड़ – 03 मिनट में 800 मीटर
-
-
- महिला –
-
-
- ऊंचाई – न्यूनतम 152.4 से.मी. या उससे अधिक
- दौड़ – 03 मिनट 30 सेकंड में 800 मीटर
-
-
- आवेदन प्रक्रिया –
-
- आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेंगे |
- आवेदक को अधिकारिक वेबसाइट chayan.mponline.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन करना है |
- आवेदक को स्वयं का मोबाइल न. व ईमेल आई डी दर्ज करना है |
- आवेदक को फॉर्म भरने के पश्चात अपने दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करना है
- आवेदक को अपनी नवीनतम फोटो व् हस्ताक्षर अपलोड करना है |
- आवेदक को एक बार भरे गयी जानकारी चेक कर लेना है किसी भी प्रकार की त्रुटी होने पर उसका सुधार करे |
- आवेदन फॉर्म में दिया गया अपने वर्गानुसार आवेदन शुल्क जमा करे |
- शुल्क जमा करने के बाद अपने आवेदन एक प्रिंट आउट ले और अपने पास भविष्य के लिए संभल के रखे |
-
चयन प्रक्रिया –
- आवेदक का चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा |
पदों का विवरण –
आवेदन से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक –
- Online Form Apply Link( 23 July Active) – CLICK HERE
- Notification Download Link – Download Here
- Official Website Link – Click Here