E-Krishi Subsidy Yojna 2025 :- मध्यप्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा ई-कृषि अनुदान पोर्टल पर ( राष्ट्रिय कृषि विकास योजना )योजना के अंतर्गत ड्रिप सिस्टम , स्प्रिंकलर सेट एवं मिनी स्प्रिंकलर के आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है जिसमे किसान आवेदन कर कृषि यन्त्र को सब्सिडी प्राप्त कर खरीद सकता है जिससे किसानो को यन्त्र उपलब्ध कराके कृषि का विकास तथा किसानो की आय में वृद्धि की जा सके योजना सम्बंधित अधिक जानकारी नीचे दी गयी है |
आवेदन प्रारंभ तिथि –
- ई-कृषि अनुदान योजना के ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके है |
आवेदन की अंतिम तिथि –
- ई-कृषि अनुदान योजना आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2025 है |
सब्सिडी पर दिए जाने बाले यंत्रो के नाम –
- स्प्रिंकलर सेट
- ड्रिप सिस्टम
- मिनी स्प्रिंकलर सेट
लाटरी परिणाम –
- पोर्टल पर लाटरी सम्पादित दिनांक 21 जुलाई 2025 को की जाएगी लिस्ट में जिन किसानो के नाम होंगे उन्हें यंत्रो पर सब्सिडी दी जाएगी |
आवेदन शुल्क
- अगर किसान स्वंय से आवेदन करता है तो आवेदन का कोई शुल्क नहीं है |
कितना मिलेगा अनुदान (सब्सिडी )-
- किसानो को कृषि यन्त्र खरीदने पर राज्य सरकार द्वारा 30 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती है | अलग – अलग यंत्रो पर सब्सिडी (अनुदान ) की राशि अलग -अलग हो सकती है पोर्टल पर दिए गए सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से यंत्रो पर सब्सिडी की राशि देख सकते है |
- आवश्यक दस्तावेज –
- स्वयं का आधार कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल न.
- जमीन की बी – 1 (खतौनी )
- महत्वपूर्ण जानकारी –
- ई – कृषि यंत्रो के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किये जायेंगे
- आवेदन करने के बाद निर्धारित समय पर लोटरी द्वारा किसान को सूचित किया जायेगा जिस किसान का लोटरी मे नाम आएगा वह यंत्रो पर सब्सिडी प्राप्त कर सकता है |
- बैंक द्वारा किसान के खाते से डिमांड ड्राफ्ट जारी किया गया था अगर किसान का नाम लोटरी सूची में आ जाता है तो वह राशि यंत्र खरीदते समय उसी में जोड़ दी जाती
- अगर किसान का नाम लोटरी सूची में नहीं आता है तो वह बैंक जाकर अपना डिमांड ड्राफ्ट कैंसिल करवा कर वह राशि किसान के खाते में बापिस हो जाती है |
ई – कृषि अनुदान के लिए आवेदन लिंक | यहाँ क्लिक करे | |
यंत्रो की लोटरी सूची देखने के लिए | यहाँ क्लिक करे | |
अधिकारिक वेबसाइट लिंक | यहाँ क्लिक करे | |