MP B.Ed Merit List 2025- मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जिन विद्यार्थियों ने बी.एड में एडमिसन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किये थे उन विद्यार्थियों की मेरिट सूची आ गयी है सभी अभ्यर्थी नीचे दी ग्यिलिंक पर जाके बी एड की मेरिट लिस्ट देख सकते है |
मेरिट लिस्ट कैसे देखे ?
- सर्वप्रथम विद्यार्थी को उच्च शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट epravesh.highereducation.mp.gov.in पर जाना है
- फिर वोद्यार्थी को लोग इन पर क्लिक करना है
- विद्यार्थी को अपन यूजरनेम लिखना है
- फिर अपना पासवर्ड डालना है
- अंत में कैप्चा कोड डालना है और लोग इन कर लेना है
- आपके सामने विद्यार्थी की प्रोफाइल खुल जाएगी बहा आप अपना मेरिट सूची में नाम देख सकते है
मेरिट सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करे |
अलोटमेंट लैटर 12 जून को पोर्टल पर प्रदर्शित किये जायेंगे | LINK
विद्यार्थी का अलोटमेंट लैटर जारी होने के पश्चात् विद्यार्थी को कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना है इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से कॉलेज की फीस जमा करना है फीस जमा होने के बाद ही विद्यार्थी का प्रवेश मान्य मन जायेगा

1 thought on “MP B.Ed Merit List 2025 ” मध्यप्रदेश बी.एड मेरिट लिस्ट जारी”