MP Cabinet Meeting :-बिजली कम्पनी में 49 हजार पदों पर मंजूरी एवं सिंचाई जलकर ब्याज एवं जुर्माना माफ़

Published on: July 10, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

MP Cabinet Meeting ;- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता बुधबार को मंत्रालय में हुयी जिसमे महत्वपूर्ण निर्णय कबिनेट बैठक में लिए गये | जिसमे तीनो विद्युत् कम्पनी की संगठनात्मक संरचना में 49 हजार 263 नवीन पदों पदों के स्रजन की स्वीक्रति दी गयी | इसके साथ ही आउटसोर्स भी भर्ती की जाएगी उक्त नवीन पद सहित कुल 77 हजार 298 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी गयी है 

 

  • बिजली कम्पनी में 49263 नए पद मंजूर 
      • 15 साल बाद सरकार का  बड़ा कदम
      • 30,000 पदों पर नई भर्ती अगले 3 साल में
      • हर साल 10,000 पदों पर भर्ती की  जाएगी  जिसकी सुरुआत 2025 -26 से की जाएगी |
      • सविदा आवर आउटसोर्स कर्मचारियों को प्राथमिकता

 

  • किन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा 
      • ITI, Polytechnic और Electrical Engeeniring बाले छात्रो को |
      • Administrative पदों पर अन्य संकाय के युवाओ को

 

 

मोहन केबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय में किसानो के लिए खुशखबरी 

राज्य  सरकार ने किसानो को बड़ी राहत देते हुए  सिंचाई जलकर पर व्याज और जुर्माना राशि माफ़ करने का फैसला लिया है यदि किसान 31 मार्च 2026 तक मूल राशि चूका देते है तो करीब 84 करोड़ रूपये का ब्याज माफ़ होगा | इससे 35 लाख किसान लाभान्वित होगे |31 मार्च 2025 की स्तिथि में कृषको पर सिंचाई जलकर की अवशेष राशि 647 करोड़ 67 लाख रूपये बकाया है इसमें मूल राशि 563 करोड़ 29 लाख रूपये है |

 

2 thoughts on “MP Cabinet Meeting :-बिजली कम्पनी में 49 हजार पदों पर मंजूरी एवं सिंचाई जलकर ब्याज एवं जुर्माना माफ़”

  1. श्री मान
    मैंने b. ए . किया है।पारिवारिक स्थिति सही न होने के कारण मुझे नौकरी की आवश्यकता है पारिवारिक स्थिति सही नहीं है मुझे नौकरी के अत्यंत आवश्यकता है मेरे पति के पास नौकरी नहीं है तीन पर बच्चों का पालन पोषण करना है तो मुझे नौकरी के अत्यंत आवश्यकता है कृपया मदद कीजिए।8817761584

    Reply
  2. I am Already woring in MPPKVVCLTD Satna O&M. Under krystel intigrated Company Data Entry Operator Working in 10 Years Old . So can Notify to me

    Reply

Leave a Comment