MP D.El.Ed Admission Second Round Online Apply – मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा म.प्र. के सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज में डी.एल.एड (डी.एड ) पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु द्वितीय चरण प्रारंभ कर दिया है | जिन अभ्यर्थी का प्रथम चरण में नाम नहीं आया वह एक बार फिर से अपनी चॉइस फिलिंग कर सकते है | जिसमे कक्षा 12 वी पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | ऑनलाइन आवेदन 17 जून से शुरू हो चुके है अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2025 तक अपना आवेदन कर सकता है | आवेदन से सम्बंधित जानकारी नीचे दी गयी है |
MP D.El.Ed Admission Second Round Online Apply / म.प्र. डी.एल.एड (डी.एड ) दिव्तीय चरण एडमिशन आवेदन 2025
मध्यप्रदेश डी.एड (डी.एल.एड ) काउंसलिंग से सम्बंधित समय सरणी विभाग द्वारा पोर्टल पर प्रदर्शित कर दी गयी है जिसमे विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन कर सकता है | जिन विद्यार्थियों ने फर्स्ट राउंड में अपना आवेदन किया था और मेरिट सूचि (अलोटमेंट लेटर ) में नाम नहीं आया था वह विद्यार्थी फिर से अपनी चॉइस फिलिंग कर सकते है | विद्यार्थी अपनी कक्षा 12 वी की जानकारी भर के ऑनलाइन आवेदन कर सकता है यदि उसने आगे की पढाई पूर्ण कर ली है तो वह अपनी जानकारी आवेदन में अंकित करेगा |
- आवेदन शुरू – MP D.El.Ed Admission Second Round Online Apply
- अभ्यर्थी डी.एड (डी.एल.एड ) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 जून 2025 से शुरू हो चुकी है |
- आवेदन की अंतिम तिथि – MP D.El.Ed Admission Second Round Online Apply
- अभ्यर्थी डी.एड (डी.एल.एड ) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2025 है |
- आवश्यक दस्तावेज –
- कक्षा 10 वी / 12 की अंकसूची
- समग्र आई डी
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- रंगीन फोटो व हस्ताक्षर
- मोबाइल नंबर / ईमेल आई डी
- ABC ID कार्ड
- आवेदन शुल्क –
- सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क – 50 रु.
- तथा काउंसलिंग चॉइस फिलिंग शुल्क – 100 रु.
- पात्रता –
- डी.एड (डी.एल.एड ) काउंसलिंग में आवेदन के लिए अभ्यर्थी कक्षा 12 वी में 50 % अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए तथा
- SC/ST वर्ग के अभ्यर्थी कक्षा 12 वी में न्यूनतम 45 % अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए
- महत्वपूर्ण लिंक –
MP D.El.ED Second Round Registration Link – CLICK HERE
Choice Filling Second Round Link – CLICK HERE
MP D.El.Ed Registration Duplicate Reciept Download – CLICK HERE
संस्थाओ की रिक्त सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !
- महत्वपूर्ण दिशा निर्देश –
- आवेदक द्वारा डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु https://rsk.mponline.gov.in/ पोर्टल पर अपना आवेदन करना होगा |
- MP Online पोर्टल पर आवेदक को ऊपर दिए गए सरे दस्तावेज अपलोड करने होंगे
- ऍम. पी. ऑनलाइन द्वारा आवेदक को SMS के माध्यम से आई डी , पासवर्ड उपलब्ध कराये जायेंगे
- आई . डी. , पासवर्ड डालके अभ्यर्थी को अपनी प्रोफाइल लोग इन कर प्रवेश सम्बन्धी समस्त प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी
- यदि आवेदन में कोई त्रुटी है तो अभ्यर्थी निर्धारित समय से पहले अपने आवेदन मे संसोधन कर ले
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद अभ्यर्थी अपने आई डी , पासवर्ड से लाग इन कर चॉइस फिलिंग करना होगा अभ्यर्थी अपने अनुसार एक से अधिक संसथान का चयन कर सकेगा |
- अभ्यर्थी की मेरिट सूचि कक्षा 12 वी के प्रतिशत अंको के आधार पर जारी की जाएगी
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हमारे Whatsapp Group ज्वाइन करे |