MP D.El.Ed Allotment letter – मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा D.El.Ed (डी. एल.एड) प्रथम चरण के अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिए है । जिन भी विद्यार्थियों ने डीएलएड पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए आवेदन किए थे वो विद्यार्थी अपने अलॉटमेंट लेटर नीचे दी गई लिंक के माध्यम से अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते है । जिन विद्यार्थियों का किसी भी संस्था में अगर नाम नहीं आया है तो वह विद्यार्थी निराश न हो अगले चरण की प्रतिक्षा करे और अगले चरण में एक बार फिर से अपनी choice filling करा लें।
मध्यप्रदेश डी.एल.एड प्रथम चरण के अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने की प्रक्रिया ।
- विद्यार्थी को सर्वप्रथम राज्य शिक्षा केंद्र कि वेबसाइट https://rsk.mponline.gov.in/ पर जाना है |
- इसके पश्चात् हमे काउंसलिंग गतिविधिया पर क्लिक करना है ]
- फिर आप देखेंगे तीसरे न. पर Print First Round Allotment Letter … पर क्लिक करना है
- इसके बाद आवेदन फोरन में से देख के अपना आवेदन क्रमांक दर्ज करना है
- जन्म तिथि दर्ज करना है
- अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालना है
- अंत में कैप्चा कोड डालना है
- फिर इसके बाद Login to view Allotment पर क्लिक करना है
- इसके बाद जिन विद्यार्थियों का संस्था में नाम आ गया है उनका अलोटमेंट लेटर डाउनलोड हो जायेगा
>अलोटमेंट लेटर डाउनलोड लिंक – क्लिक करे
>फीस जमा करने की लिंक – क्लिक करे
>फीस रसीद डाउनलोड करे – क्लिक करे
- विद्यार्थी ध्यान दे अलोटमेंट लेटर डाउनलोड तथा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 16 जून 2025 है सभी विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले अपनी फीस जमा कर कॉलेज में एडमिशन सुनिश्चित कर ले |
- जब तक विद्यार्थी अलोटमेंट लेटर डाउनलोड कर फीस जमा नहीं करता है तो उसका एडमिशन नहीं मन जायेगा |

1 thought on “MP D.El.Ed Allotment letter First Round 2025 । म. प्र. डी.एल एड अलोटमेंट लेटर जारी”