MP Primary Teacher Bharti 2025, म.प्र. प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025

MP Primary Teacher Bharti 2025 :- मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल  द्वारा प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए विभाग द्वारा अधिसूचना जरी कर दी है जिसमे अभ्यर्थी ने पहले 2020-24 में  प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की हो वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है | योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार  ऑनलाइन  आवेदन की प्रारम्भ तिथि 18 जुलाई से 01 अगस्त 2025 तक अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकता है | आवेदन से सम्बंधित अधिक जानकारी नीचे दी गयी है |

 

MP Primary Teacher Bharti 2025

अधिसूचना विवरण 

MPYOJNA4JOBS.COM

Total Post – 10150

महत्वपूर्ण तिथियाँ 

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 18 जुलाई 2025 

आवेदन की अंतिम तिथि – 01 अगस्त 2025 

आवेदन में संसोधन की अंतिम तिथि – 06 अगस्त 2025

संभावित परीक्षा दिनांक – 31 अगस्त 2025 

आवेदन शुल्क 

General Category – 500 /-

SC/ST/OBC/EWS – 250 /-

 

आयु सीमा 

प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिए |

 

शैक्षणिक योग्यता 

कम से कम 50 % अंको  के साथ हायर सेकेंडरी  तथा 2 वर्ष का डिप्लोमा ( डी.एड /डी.एल.एड )

अथवा

50 % अंको  के साथ हायर सेकेंडरी तथा प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में 4 वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.एल.एड )

अथवा

स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष

 

वेतनमान 

पद का विवरण वेतन
प्राथमिक शिक्षक 25300 रु./- + महंगाई भत्ता

 

परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम 

क्रमांक  विषयवस्तु ( सभी अनिवार्य ) प्रश्नों की संख्या  कुल अंक 
01 हिंदी भाषा (Hindi Language) 15 15
02 अंग्रेजी भाषा (Endlish Language) 15 15
03 गणित (Mathematics) 20 20
04 विज्ञान (science) 30 30
05 सामाजिक विज्ञान (Social Science) 20 20
Total  100 100

 

आवेदन प्रक्रिया 

  • चरण – 1 :- अभ्यर्थी को म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल की अधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाना है |
  • चरण -2 :- अभ्यर्थी को आवेदन से पहले व्यापम प्रोफाइल पर पंजीयन करना अनिवार्य है
  • चरण 3 :- अभ्यर्थी को फोटो ,हस्ताक्षर , हस्तलिखित राइटिंग तथा अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करना है
  • चरण 4 :– प्रोफाइल पंजीयन के बाद अभ्यर्थी को अपना ऑनलाइन आवेदन करना है ।
  • चरण 5 :– आवेदन में अपनी समस्त जानकारी भरना है जानकारी भरने के बाद एक बार भरी गई जानकारी को चेक करना है
  • चरण 6 :– आवेदन भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना है ।
  • चरण 7 :– आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात आवेदन का प्रिंट आउट ले लेना है ।

महत्वपूर्ण पूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक – यहां क्लिक करे ।

नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक – यहां क्लिक करे ।

आधिकारिक वेबसाइट लिंक – यहां क्लिक करे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top