म. प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत् वितरण कम्पनी में जिलेवार भर्ती 2025 , MPCZ Trade Apprentice Electrician Bharti 2025

MPCZ Trade Apprentice Electrician Bharti 2025- मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत् वितरण कम्पनी लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर विभिन्न जिलो में  भर्ती के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | जिसमे मध्यप्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थी इस भर्ती  के लिए ऑनलाइन  आवेदन आमंत्रित किये जा रहे  है इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी कक्षा  10 वी उत्तीर्ण होना चाहिए  इस भर्ती के लिए योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि अंतिम तिथि 07 जुलाई 2025 तक अपना आवेदन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकता है | अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे पूरा पढ़े |

 

MPCZ Trade Apprentice Electrician Bharti 2025 – मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत् वितरण कम्पनी लिमिटेड भोपाल , द्वारा मध्यप्रदेश के निवासियी के लिए जिन्होंने कक्षा 10 वी पास के साथ आई. टी. आई  उत्तीर्ण की हो जिसके अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन , इलेक्ट्रोनिक्स मकैनिक , कंप्यूटर ऑपरेटर बवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंस (कोपा.), स्टेनो (हिंदी)एवं स्टेनो (इंग्लिश) ट्रेड अपरेंटिस शिक्षुता प्रिशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है | जिसमे वर्तन में कुल रिक्तिय 180 है जिसमे उम्मीदवार अंतिम तिथि 07 जुलाई 2025  से पहले अपना आवेदन कर सकता है आधिक जानकारी के लिए भर्ती से सम्बंधित नीचे दिए गए नोटिफिकेशन पढ़े |

 

  • आवेदन शुरू –
    • मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत् वितरण कम्पनी भर्ती के ऑनलाइन  आवेदन दिनांक 05 जून 2025 से शुरू हो चुके है |

 

  • आवेदन की अंतिम तिथि –
    • मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत् वितरण कम्पनी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किंतिम तिथि 07 जुलाई 2025 है जिसमे अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |

 

  • आयु सीमा –
    • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 / 30 वर्ष पदानुसार होना चाहिए ( अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े )

 

 

  • रिक्त पदों की सूची-MPCZ Trade Apprentice Electrician Bharti 2025

 

S.No. Circle Name /Corporate/ Region Electrician Trade Computer Operator Programming (COPA) Steno (English ) Steno (Hindi) Trade Apprentice Total
1 MD(CZ) Bhopal 2 6 6 6 20
2 GM(BR)Bhopal Region 1 2 2 2 7
3 GM (City) Bhopal Circle 9 2 2 2 15
4 GM (O&M) Bhopal Circle 5 1 1 1 8
5 GM (O&M) Narmdapuram Circle 5 1 1 1 8
6 GM (O&M)Harda Circle 4 1 1 1 7
7 GM (O&M)Sehore Circle 4 1 1 1 7
8 GM (O&M) Betul 4 1 1 1 7
9 GM (O&M) Vidisha 4 1 1 1 7
10 GM (O&M) raisen  4 1 1 1 7
11 GM (O&M) Rajgarh 4 1 1 1 7
12 GM (GR) Gwalior Region 1 2 2 2 7
13 GM (CITY) Gwalior Circle 7 2 2 2 13
14 GM (O&M)  Gwalior Circle 5 1 1 1 8
15 GM (O&M)Datia Circle 4 1 1 1 7
16 GM (O&M)Sheopur Circle 4 1 1 1 7
17 GM (O&M)Morena Circle 6 1 1 1 9
18 GM (O&M)Bhind Circle 4 1 1 1 7
19 GM (O&M) Shivpuri Circle 4 1 1 1 7
20 GM (O&M)Guna Circle 5 1 1 1 8
21 GM (O&M)Ashoknagar Circle 4 1 1 1 7
  Total 90 30 30 30 180
             

 

 

 

 

 

योग्यता

    • अभ्यर्थी जिन्होंने दसवीं कक्षा के साथ आई.टी.आई.(एन.सी.वी.टी./एस.सी.वी.टी.)उत्तीर्ण की हो |

 

  • आवेदन शुल्क –
    • महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी सभी के लिए आवेदन निशुल्क भरे जाएंगे |

 

  • वेतनमान  (स्टाइपेंड) –
एक वर्षीय आई.टी.ई. (SCVT/NCVT) 7700 
दो वर्षीय आई.टी.ई. (SCVT/NCVT) 8050 

 

  • आवेदन कैसे करे –
    • सर्वप्रथम अभ्यर्थी को विभाग को विभाग की वेबसाइट apprenticeship.gov.in पर पंजीकरण करना होगा अभ्यर्थी के पास वैध पंजीकरण संख्या होना चाहिए |
    • पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी को नीचे दी गयी लिंक के माध्यम से अपना आवेदन करना होगा ध्यान दे अभ्यर्थी उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार आवेदन करे | केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किया जायेगा 
    • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 जुलाई 205 है अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन सुनिश्चित करे |
    • आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक समझ ले |
    • आवेदन करने के पश्चात् विद्यार्थी एक बार आवेदन में दर्ज जानकारी को जाँच ले |

 

आवेदन से पूर्व पंजीकरण करे (लिंक ) –  CLICK HERE

ऑनलाइन आवेदन लिंक – CLICK HERE

नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक – CLICK HERE

अधिक जानकारी के लिए या फिर आवेदन से सम्बंधित कठिनाई होने पर जिला शिक्षुता अधिकारी से संपर्क करे 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top