- MP College Admission Process 2025- मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज में UG,PG, B.Ed एवं M.ed में एडमिशन प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट सूची एवं अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिए । आवेदक अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के पश्चात 13 जून से 18 जून तक कॉलेज प्रवेश के लिए महाविद्यालयों में फीस जमा कर अपना एडमिशन सुनिश्चित करले । आवेदक को अंतिम तिथि से पहले अपनी फीस जमा करना होगा तभी आवेदक का एडमिशन माना जाएगा । आवेदक को फीस राशिद प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन समय सलग्न किए गए दस्तावेज , अलॉटमेंट लेटर तथा फीस राशिद आदि डॉक्यूमेंट कॉलेज में जमा करना होगा । अलॉटमेंट लेटर तथा फीस जमा करने से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है
MP College Admission Process 2025 – अलाटमेंट लेटर तथा फीस जमा करने हेतु अभ्यर्थी के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाना है ।
- आवेदक को सर्वप्रथम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट highereducation.mp.gov.in पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद ऊपर दाएं कोने में लॉग इन पर क्लिक करना है ।
- आवेदक को अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म से यूजरनेम डालना है ।
- तथा अपना रजिस्ट्रेशन पासवर्ड डालना है
- फिर दिखाया गया कैप्चा कोड डालना है । इसके बाद साइन इन पर क्लिक कर देना है
- अभ्यर्थी की प्रोफाइल लॉग इन होने के पश्चात अभ्यर्थी डाउनलोड Allotment latter पर जाके अपना अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर ले
- इसके बाद अभ्यर्थी को Fee Submision की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
- प्रोफाइल लॉग इन होने के बाद allotment letter के नीचे ही फीस जमा करने के ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी फीस जमा करना है ।
प्रथम चरण की आबंटन प्रक्रिया हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देखने हेतु – यहाँ क्लिक करे
अलोटमेंट लेटर तथा फीस जमा करने सम्बन्धी लिंक – यहां क्लिक करें