Adhar Card Update Information , आधार कार्ड अपडेट से पहले जान ले सारी जानकारी।

Published on: August 13, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

Adhar Card Update Information – नमस्कार दोस्तों आधार कार्ड आज कल सभी लोगों को अपडेट करवाना होता है किसी को अपनी जन्म तिथि तो किसी को अपना नाम , किसी को अपना पता आदि हर व्यक्ति को कुछ न कुछ अपडेट करवाना रहता है । Uidai ने अब आधार संशोधन के लिए कुछ नया नियम बना दिए है आधार कार्ड अपडेट करवाने से पहले उन नियमों को एक बार ध्यान से पढ़ ले। नियम नीचे दिए गए है ।

 

Adhar Card Update Information

📄 भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)

अधिसूचना

 

 

विषय: आधार कार्ड विवरण में संशोधन संबंधी दिशा-निर्देश

 

भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आधार कार्ड से संबंधित विवरणों में निम्नलिखित महत्वपूर्ण परिवर्तन किए जा रहे हैं। ये परिवर्तन नागरिकों की गोपनीयता एवं डेटा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।

 

1️⃣ पारिवारिक विवरण में संशोधन:

• 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों के आधार कार्ड में पिता का नाम पहले की तरह अंकित रहेगा।

• 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के आधार कार्ड में से पिता अथवा पति का नाम हटाया जाएगा। यह जानकारी केवल आंतरिक रिकॉर्ड हेतु सुरक्षित रखी जाएगी।

 

2️⃣ जन्मतिथि का प्रदर्शन:

• अब आधार कार्ड पर केवल जन्म का वर्ष (Year) ही प्रदर्शित किया जाएगा।

• जन्म की तिथि (Date) एवं महीना (Month) आधार कार्ड पर प्रदर्शित नहीं किए जाएंगे।

 

3️⃣ लागू होने की तिथि:

 

यह संशोधित व्यवस्था 15 अगस्त 2025 से संपूर्ण भारत में लागू कर दी जाएगी। नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने आधार विवरण को अद्यतन कराने हेतु, आवश्यकता पड़ने पर, निकटतम आधार नामांकन/सुधार केंद्र से संपर्क करें।

 

🔒 नोट: यह संशोधन केवल आधार कार्ड पर दिखाई देने वाली जानकारी से संबंधित है। सभी मूल रिकॉर्ड UIDAI के डेटाबेस में संरक्षित रहेंगे।

 

अधिक जानकारी व दिशा-निर्देशों के लिए कृपया हमारी आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर विजिट करें या टोल-फ्री हेल्पलाइन 1947 पर संपर्क करें।

 

जारीकर्ता:

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार

 

आधार कार्ड पोर्टल आधिकारिक लिंक – यहां क्लिक करे ।

1 thought on “Adhar Card Update Information , आधार कार्ड अपडेट से पहले जान ले सारी जानकारी।”

  1. Hi,

    I noticed that your website isn’t getting enough visibility on Google.

    I can help you rank your website in the Top 3 positions and bring in high-quality traffic.

    Would you like me to send a custom SEO plan for your business?

    I will be happy to share with you our strategies with package details.

    Best Regards,
    Anjali

    Reply

Leave a Comment