म.प्र. नवीन अतिथि शिक्षक स्कूल चयन प्रक्रिया शुरू , MP Atithi Shikshak Bharti 2025

MP Atithi Shikshak Bharti 2025 – मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (DPI) द्वारा शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से  स्कूल चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जिसमे अभ्यर्थी का स्कोर कार्ड होना जरूरी है जिस अभ्यर्थी के पास स्कोर कार्ड होगा बही अभ्यर्थी शाला चयन प्रक्रिया में रिक्त पदों पर आवेदन कर सकता है | शाला चयन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 है आवेदक अंतिम तिथि से पहले रिक्त पदों पर  अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है | आवेदन से सम्बंधित अधिक जानकारी नीचे दी गयी है |

 

MP Atithi Shikshak Bharti 2025

म.प्र. नवीन अतिथि शिक्षक स्कूल चयन प्रक्रिया शुरू

मध्यप्रदेश नवीन  अतिथि शिक्षक के पदों पर स्कूल चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जिसमे आवेदक पोर्टल पर अपने आस – पास के स्कूल में रिक्त पद देख कर आवेदन कर सकता है | आवेदक के पास अपना स्कोर कार्ड होना जरूरी है | आवेदक जिस स्कूल की रिक्तियों पर आवेदन करना चाहता है उस स्कूल का UDISE Code होना जरूरी है |

 

आवश्यक दिशा – निर्देश/ MP Atithi Shikshak Bharti 2025

      1. अतिथि शिक्षक आमंतरण हेतु रिक्तियों की जानकारी GFMS पोर्टल पर दिखाई गयी है
      2. अतिथि शिक्षक स्कूल चयन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी |
      3. अभ्यर्थी का जिस पैनल का स्कोर कार्ड होगा अभ्यर्थी उसी पैनल में भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है
      4. यदि किसी पैनल में दो या अधिक रिक्तिय थी तथा इस वर्ष एक रिक्त पद है तो सर्वाधिक स्कोर कार्ड बाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी और अन्य अतिथि शिक्षक शाला विकल्प चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे
      5. अगर किसी अभ्यर्थी की जानकारी स्कोर कार्ड में त्रुटी पूर्ण पाई जाती है शाला प्रभारी अभ्यर्थी की रिक्वेस्ट को निरस्त कर सकेंगे |

 

नवीन अतिथि शिक्षक समय सारणी –

क्रमांक  गतिविधिया  समयसारणी 
01 शाला विकल्प चयन हेतु रिक्तियों का प्रदर्शन 10 जुलाई 2025
02 इक्छुक अभ्यर्थीयो द्वारा शाला विकल्प चयन करना 10  जुलाई 202 5 से 12 जुलाई 2025
03 शाला विकल्प चयनके आधार पर मेरिट क्रम में शाला आवंटन 15  जुलाई 2025

 

आवेदन कैसे करे ?

  1.  सर्वप्रथम अभ्यर्थी को GFMS के अधिकारिक पोर्टल पर जाना है
  2. शासकीय स्कूल में रिक्त पद देखना है
  3. जिन स्कूलों  में रिक्त पद है उन स्कूलों के डाइस कोड लिख लेना है |
  4. फिर यूजर आई डी और पासवर्ड डालके अपनी प्रोफाइल लॉग इन करना है |
  5. शाला विकल्प चयन के आप्शन पर जाना है
  6. स्कूल का डाइस कोड दर्ज करना है तथा अपने अनुसार जितने भी स्कूल में आवेदन करना है वह सब भरे |
  7. अंत में फॉर्म को सबमिट कर देना |

 

आवश्यक दिशा निर्देश 

        1. शैक्षणिक  सत्र 2025 में अतिथि शिक्षक की कार्यवाही ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी किसी भी अभ्यर्थी को ऑफलाइन अमंतरित नहीं किया जायेगा
        2. अत्तिथि शिक्षक की सेवाए पूर्णता अस्थायी है
        3. नियमित शिक्षक के की उपलब्धता होने पर सेवाए समाप्त कर दी जाएगी
        4. अतिथि शिक्षक को अब से प्रतिदिन अपनी उपस्तिथि ऑनलाइन माध्यम से लगानी होगी |

 

महत्वपूर्ण लिंक 

अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तिया लिंक  यहाँ क्लिक करे 
शाला विकल्प चयन (choice filling) प्रक्रिया लिंक  यहाँ क्लिक करे 
अधिकारिक वेबसाइट लिंक  यहाँ क्लिक करे 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top