MP Krishi Anudan Subsidy Yojna 2025, म.प्र. में भूसा मशीन सहित 4 यंत्रो पर मिल रही सब्सिडी जल्दी करे आवेदन |

Published on: June 19, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

MP Krishi Anudan Subsidy Yojna 2025 – मध्यप्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा प्रतिवर्ष किसानो को उन्नत एवं प्रभावी ढंग से खेती करने के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी के तौर पर उपलब्ध कराये  जाते है | जिसमे किसान पंजीयन कर यंत्रो को खरीदने पर सब्सिडी प्राप्त कर सकता है ई-कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल पर भूसा मशीन सहित अन्य यंत्रो पर सब्सिडी के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है ! यंत्रो से सम्बंधित  अधिक जानकारी नीचे दी गयी है |

MP Krishi Anudan Subsidy Yojna 2025- मध्यप्रदेश किसानो के लिए ई – कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल पर मल्टी क्रॉप प्लान्टर , स्ट्रा रीपर , हैप्पी सीडर , सुपर सीडर , एवं स्वचालित टूल बार – राइड ऑन टाइप यंत्रो पर सब्सिडी के तौर पर ऑनलाइन आवेदन 18 जून 2025 से आमंत्रित किये जा रहे जिसमे किसान पंजीयन कर 30 से 50 % तक सब्सिडी पर यंत्रो को खरीद सकता है | प्राप्त आवेदन के आधार पर लक्ष्य निर्धारण किया जावेगा एवं प्रथक से लोटरी की सूचना प्रकशित की जाएगी |यंत्रो के आवेदन के लिए कृषक के पास स्वंय के बैंक खाते से डिमांड ड्राफ्ट (DD)  सहायक कृषि यंत्रो के नाम से  बनबाकर जमा करना होगा | बिना डिमांड ड्राफ्ट के आवेदन मान्य नहीं माना जायेगा

  • कृषि यंत्र डिमांड  ड्राफ्ट (DD) की जानकारी – MP Krishi Anudan Subsidy Yojna 2025
    • मल्टी क्रॉप प्लान्टर हेतु राशि – रु. 3000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (DD)
    • हैप्पी सीडर हेतु राशि  – रु. 4500 /- डिमांड ड्राफ्ट (DD)
    • स्ट्रा रीपर(भूसा मशीन ) हेतु राशि – रु. 10000 /- डिमांड ड्राफ्ट (DD)
    • सुपर सीडर हेतु राशि  – रु. 4500 /- डिमांड ड्राफ्ट (DD)
    • स्वचालित टूल बार – राइड ऑन टाइप हेतु राशि – रु. 5000 /-डिमांड ड्राफ्ट (DD)

 

  • कितना मिलेगा अनुदान (सब्सिडी )-
    • किसानो को कृषि यन्त्र खरीदने पर राज्य सरकार द्वारा 30 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती है | अलग – अलग यंत्रो पर सब्सिडी (अनुदान ) की राशि अलग -अलग हो सकती है पोर्टल पर दिए गए सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से यंत्रो पर सब्सिडी की राशि देख सकते है |

 

  • आवश्यक दस्तावेज – MP Krishi Anudan Subsidy Yojna 2025
    1.  स्वयं का  आधार कार्ड
    2. बैंक खाता संख्या
    3. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल न.
    4. ट्रेक्टर की RC
    5. जमीन की बी – 1 (खतौनी )
    6. बैंक द्वारा जारी डिमांड ड्राफ्ट (DD)

 

  • कैसे करे आवेदन –
    • किसान को सर्वप्रथम विभाग की वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/ पर जाना है
    • अनुदान हेतु आवेदन करे पर क्लिक करना है
    • फिर किसान को अपना आधार सत्यापन का कार्य पूर्ण करना है
    • आधार से लिंक मोबाइल न. पर otp भेजी जाएगी उसे डालना है
    • फिर अपनी साड़ी डिटेल्स फिल करने के बाद सबमिट कर देना है
    • किसान का पंजीयन का प्रिंट आउट अपने पास रख लेना है |

 

  • महत्वपूर्ण जानकारी –
    • ई – कृषि यंत्रो के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किये जायेंगे
    • आवेदन करने के बाद निर्धारित समय पर लोटरी द्वारा किसान को सूचित किया जायेगा जिस किसान का लोटरी                                                                                    मे नाम आएगा वह यंत्रो पर सब्सिडी प्राप्त कर सकता है |
    • बैंक द्वारा किसान के खाते से डिमांड ड्राफ्ट जारी किया गया था अगर किसान का नाम लोटरी सूची में आ जाता है तो वह राशि यंत्र खरीदते समय उसी में जोड़ दी जाती
    • अगर  किसान का नाम लोटरी सूची में नहीं आता है तो वह बैंक जाकर अपना डिमांड ड्राफ्ट कैंसिल करवा कर वह राशि किसान के खाते में बापिस हो जाती है |

ई – कृषि अनुदान के लिए आवेदन लिंक – यहाँ  क्लिक करे !

सब्सिडी कैलकुलेटर चेक लिंक – यहाँ से देखे  !

यंत्रो की लोटरी सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करे  !

ऑफिसियल वेबसाइट  लिंक  – क्लिक करे  !

 

 

 

1 thought on “MP Krishi Anudan Subsidy Yojna 2025, म.प्र. में भूसा मशीन सहित 4 यंत्रो पर मिल रही सब्सिडी जल्दी करे आवेदन |”

Leave a Comment