मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2025, MP NHM Recruitment 2025

Published on: September 16, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

MP NHM Recruitment 2025 :- मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में भर्ती के लिए जिला डाटा मैनेजर के पद पर आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम mp online की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हे । ऑनलाइन आवेदन दिनांक 02 सितंबर से 22 सितंबर 2025 तक भरे जा रहे है । आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी नीचे दी गई है ।

MP NHM Recruitment 2025

अधिसूचना विवरण

MPYOJNA4JOBS.COM

आवेदन प्रारंभ तिथि

✓ मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन भर्ती द्वारा जिला डाटा मैनेजर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 02 सितंबर 2025 से भरे जा रहें है।

आवेदन की अंतिम तिथि

✓ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है । उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित तिथि से पूर्व सुनिश्चित करे ।

आयु सीमा

आवेदक न्यूनतम आयु :– 21 वर्ष होना चाहिए ।

✓ आवेदक अधिकतम आयु :– 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।

✓ वर्ग अनुसार आवेदक को आयु में छूट प्रदान की गई है ( अधिसूचना देखे )

शैक्षणिक योग्यता :–

✓ कंप्यूटर में एक वर्ष का डिप्लोमा (DCA/PGDCA) के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री

✓  Bachelor of Computer Application/ Bachelor of Science (CS/IT)

✓ MCA/MSC in CS/IT & MBA in IT.

आवेदन शुल्क

✓ पोर्टल चार्ज तथा GST देय होगा

वेतनमान ( प्रतिमाह)

✓ 36,200 /- प्रतिमाह

आवश्यक दस्तावेज

✓ हाइस्कूल सर्टिफिकेट की अंकसूची ।

✓ 12 वी परीक्षा की अंकसूची ।

✓ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची एवं अनुभव प्रमाण पत्र ।

✓ मध्यप्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र ।

✓ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ।

चयन प्रक्रिया

✓ ऑनलाइन लिखित परीक्षा (MCQ आधारित )

✓ मेरिट अंकों के आधार पर चयन ।

✓ दस्तावेज सत्यापन।

आवेदन से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक –

Leave a Comment