MP Power Transmision Compnay Ltd Bharti 2025 ,म.प्र. बिजली विभाग भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी

Published on: June 28, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

MP Power Transmision Compnay Ltd Bharti 2025 – मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा बिजली विभाग के 633 पदों पर आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमे योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन  आवेदन 04 जुलाई से 04 अगस्त 2025 तक म.प्र. बिजली विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन से कर सकते है | आवेदन से सम्बंधित आधिक जानकारी नीचे दी गयी है |

MP Power Transmision Compnay Ltd Bharti 2025

अधिसूचना विवरण 

MPYOJNA4JOBS.COM

महत्वपूर्ण तिथियां 

विवरण  तिथियाँ 
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 04 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2025
आवेदन त्रुटी- सुधार की तिथि 31/07/2025 से 06/08/2025

 

आयु सीमा 

म.प्र. बिजली विभाग के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए आवेदक न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिए |

 

शैक्षणिक योग्यता 

पोस्ट का नाम  कुल पोस्ट  योग्यता 
सहायक अभियंता 63 एआईसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से “इलेक्ट्रिकल” या “इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स” इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक नियमित बीई/बीटेक या एएमआईई
विधि अधिकारी 01 यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों (या समकक्ष सीजीपीए) के साथ विधि में पूर्णकालिक स्नातक डिग्री (एलएलबी)।
कनिष्ठ अभियंता 247 एआईसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से “इलेक्ट्रिकल” या “इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स” इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक नियमित डिप्लोमा या बीई/बीटेक या एएमआईई।
कनिष्ठ अभियंता सिविल 12 एआईसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से “सिविल” इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक नियमित डिप्लोमा या बीई/बीटेक या एएमआईई।
लाइन परिचारक 67 एनसीवीटी/एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र (2/3 वर्ष)।
उपकेन्द्र परिचारिक 229 एनसीवीटी/एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र (2/3 वर्ष)।
सर्वेयर परिचारक 14 एनसीवीटी/एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और सर्वेयर ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र (2 वर्ष)।

 

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित वर्ग (UR) 1200 रु./-
SC/ST/OBC/EWS 600 रु./-

 

वेतन मान विवरण 

पोस्ट का नाम  वेतनमान 
सहायक अभियंता 56100-177500 रु.
विधि अधिकारी 56100-177500 रु.
कनिष्ठ अभियंता 32800-136000रु.
कनिष्ठ अभियंता सिविल 32800-136000रु.
लाइन परिचारक 19500-62000रु.
उपकेन्द्र परिचारिक 19500-62000रु.
सर्वेयर परिचारक 19500-62000रु.

 

आवश्यक दस्तावेज 

  1. कक्षा 10 वी की अंकसूची
  2. म.प्र. का मूल निवासी प्रमाण पत्र
  3. जाती प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. दिव्यन्गता प्रमाण पत्र (दिव्यांग आवेदकों के लिए )
  6. शैक्षणीक योग्यता की अंकसूची एवं प्रमाण पत्र
  7. आवेदक की रंगीन फोटो
  8. आवेदक के हस्ताक्षर
  9. आधार कार्ड

 

महत्वपूर्ण लिंक 

ऑनलाइन आवेदन लिंक  यहाँ क्लिक करे | 04 अगस्त को सक्रिय
अधिसूचना डाउनलोड लिंक  डाउनलोड करे 
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक  यहाँ क्लिक करे |

10 thoughts on “MP Power Transmision Compnay Ltd Bharti 2025 ,म.प्र. बिजली विभाग भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी”

Leave a Comment