मध्यप्रदेश रेशम विभाग भर्ती 2025, MP Resham Vibhag Recruitment 2025

Published on: July 29, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

MP Resham Vibhag Recruitment 2025 – मध्यप्रदेश रेशम विभाग द्वारा विभिन्न पदोंपर भर्ती के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । जिसमें योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑफलाइन माध्यम से दिनांक 24 जुलाई से आवेदन की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2025 तक कर सकते है । आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी नीचे दी गई है 

MP Resham Vibhag Recruitment 2025

अधिसूचना विवरण

MPYOJNA4JOBS.COM

आवेदन प्रारंभ तिथि –

  • मध्यप्रदेश रेशम विभाग के पदोनपर ऑफलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि 24 जुलाई 2025 है । योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले अपना आवेदन जमा करे ।

आवेदन की अंतिम तिथि –

  • मध्यप्रदेश रेशम विभाग के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2025 है ।

आयु सीमा –

  • रेशम विभाग के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिए ।

आवेदन शुल्क –

  • आवेदन सभी वर्गों के लिए नि:शुल्क है ।

शैक्षणिक योग्यता –

  • कनिष्ठ रेशम निरीक्षक – जीव विज्ञान तथा कृषि में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए 
  • फेल्डमैन – मान्यता प्राप्त बोर्ड से (10+2) 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • वाहन चालक– 08 वी पास ± भारी व हल्के वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस।
  • सहायक ग्रेड 3 – 12 वी पास + डीसीए/पी जी डी सी ए+ ऑफिस मैनेजमेंट+ सीपीसीटी
  • भ्रत्य (चपरासी) – 08 वी पास
  • ऑपरेटिव – 08 वी पास ।

वेतनमान

  • कनिष्ठ रेशम निरीक्षक – 19,500 – 62,000 / प्रतिमाह
  • फील्डमेंन – 19,500 – 62,000 /- प्रतिमाह 
  • वाहन चालक – 19,500 – 62,000 /- प्रतिमाह 
  • सहायक ग्रेड 3 – 19,500 – 62,000 /- प्रतिमाह 
  • भृत्य – 15,500 – 49,000/– प्रतिमाह
  • ऑपरेटिव – 15,500 – 49,000/– प्रतिमाह

आवेदन प्रक्रिया –

  • अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म भरके स्वयं या डाक द्वारा आवेदन कार्यालय में जमा करे ।

कार्यालय का पता – आयुक्‍त, रेशम संचालनालय मध्‍यप्रदेश, लोअर बेसमेंट, सतपुडा भवन, भोपाल – 462004

चयन प्रक्रिया –

  • आवेदक चयन इंटरव्यू ( साक्षात्कार) के माध्यम से किया जाएगा ।

महत्वपूर्ण लिंक –

15 thoughts on “मध्यप्रदेश रेशम विभाग भर्ती 2025, MP Resham Vibhag Recruitment 2025”

    • सर प्लीज मेरे को जॉब चाहिए मैं मध्य प्रदेश से बिलॉन्ग करता हूं जिला अशोकनगर जिला से पोस्ट अति खेड़ा में लगता है मेरा ग्राम श्यामपुर चौक से बिलॉन्ग करता हूं सर मैं बाहर जाता हूं राजस्थान मजदूरी करने के लिए ₹15000 रुपए महीना मिलता है सर ऐसा कुछ करें हमारे को अपने देश में अपने मध्य प्रदेश में कुछ 15 से 20-25 30000 तक का महीना मिल सके जो हम हमारे बच्चे के लिए आगे भी कुछ भगत सुधार सके कोई जॉब बताओ सर वेबसाइट सर मेरा मोबाइल नंबर 9399 670344 स्क्रीन इंक्वारी कीजिए

      Reply
  1. I’m job less sir please job provide kar do

    Thank you !!

    आवेदन कहा से डालना होगा

    Reply

Leave a Comment