MP Rojgar Sahayak Bharti 2025 , म.प्र. ग्रामीण रोजगार सहायक भर्ती की घोषणा

Published on: June 26, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

MP Rojgar Sahayak Bharti 2025- पंचायत एवं ग्रामीण विकाश विभाग मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल ने पंचायत ग्रामीण रोजगार सहायक के पदों पर भर्ती के लिए घोषणा कर दी है | पंचायत एवं ग्रामीण विकास के तत्वावधान में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की उच्चस्तरीय बैठक में ग्राम रोजगार सहायक मार्गदर्शिका-2025 को औपचारिक रूप से लागू करने की घोषणा की गई। इस ऐतिहासिक निर्णय में पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल की सशक्त नेतृत्व भूमिका रही। श्री पटेल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस नई मार्गदर्शिका को “स्थानीय रोजगार व्यवस्था में स्थायित्व, जवाबदेही और दक्षता का आधुनिक रूपांतरण” बताया।

मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बैठक में दस्तावेस्ज का निर्धारण कर बताया की यह दस्तावेज ग्राम रोजगार सहायक भर्ती के चयन मूल्यांकनऔर अनुशासन को लेकर आने बाले वर्षो में ग्रामीण विकास  के लिए  महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे उन्होंने बताया की रोजगार सहायक भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी जिसके तहत सभी नियुंक्तियो , मूल्याङ्कन नवीनीकरण एवं अनुशासन की प्रक्रिया संचालित की- जाएगी

चयन प्रक्रिया MP Rojgar Sahayak Bharti 2025- ग्रामीण रोजगार सहायक भर्ती की परीक्षा लिखित माध्यम से की जाएगी जिसमे योग्य एवं स्थानीय युवा आवेदन के लिए पत्र होंगे 

उन्होंने कहा की बैठक में जो मार्गदर्शिका बनायीं गयी है वह नवनिर्मित रोजगार सहायको कप एक नई दिशा प्रदान करेगी साथ ही प्रेरणा भी प्रदान करेगी

उन्होंने ग्राम एवं पंचायत के लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा की ये ‘ ये हर गाँव  को सक्षम तथा हर पंचायत  को सजग ‘ बनाएगी

 

नई मार्गदर्शिका में मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली की शुरुआत की जा रही है, जिसके माध्यम से GRS का मूल्यांकन, नवीनीकरण और समस्त डाटा डिजिटल रूप से प्रबंधित किया जाएगा। पहली बार ग्राम रोजगार सहायकों को सेवा सुरक्षा और अपील की न्यायसंगत प्रक्रिया सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही सेवा में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, नैतिकता और पारदर्शिता के लिए कठोर प्रावधान किए गए हैं।

नई मार्गदर्शिका केके अंतर्गत ग्रामीण रोजगार सहायक का वार्षिक मूल्यांकनहर साल 01 अप्रैल से 15 मार्च के बीच किया जायेगा जिसमे अगर रोजगार सहायक को 60 अंक से कम प्राप्त होंगे उनकी सेवा रद्द की जाएगी मार्गदर्शिका में 13 आकस्मिक 3 एक्छिक और 15 विशेष अवकाश का प्रावधान किया गया है  स्थानांतरित नीति लागु की गयी है जिसमे रोजगार सहायक को 3 वर्षो की सेवा के बाद स्थानांतरित अनुमति होगी |

रोजगार सहायको के कर्तव्यो को स्पष्ट करते हुए कहा की जॉब कार्ड निर्माण , मजदूरों का भुगतान, कार्यो को जियो टैगिंग और योजनाओ के समन्वय तक की जिम्मेदारी होगी |

SBI PO Recruitment 2025 – Click Here

MP Anganwadi Bharti 2025 – Click Here

15 thoughts on “MP Rojgar Sahayak Bharti 2025 , म.प्र. ग्रामीण रोजगार सहायक भर्ती की घोषणा”

  1. Hi sir
    my name hargovind kushwaha
    Gram Post Jaitpur tahsil Bijawar jila Chhatarpur Madhya Pradesh
    Definition 10th and 12th

    Reply
  2. I am anuj singh thakur
    Gram post padrai tahsil jasinagar district sagar
    10th 12 th (math) b.tech running

    Reply
  3. रोजगार सहायक द्वारा युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देना और उन्हें उपलब्ध रोजगार अवसरों से जोड़ना सराहनीय कार्य है। इनकी मेहनत, धैर्य और सहयोग की भावना से अनेक बेरोजगार युवाओं को नए अवसर प्राप्त हुए हैं। ऐसे कर्मठ और संवेदनशील कर्मचारी किसी भी संस्थान की सच्ची पूंजी होते हैं। इनका कार्य अत्यंत प्रेरणादायक एवं प्रशंसनीय हैं

    Reply
  4. रोजगार सहायक द्वारा युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देना और उन्हें उपलब्ध रोजगार अवसरों से जोड़ना सराहनीय कार्य है। इनकी मेहनत, धैर्य और सहयोग की भावना से अनेक बेरोजगार युवाओं को नए अवसर प्राप्त हुए हैं। ऐसे कर्मठ और संवेदनशील कर्मचारी किसी भी संस्थान की सच्ची पूंजी होते हैं। इनका कार्य अत्यंत प्रेरणादायक एवं प्रशंसनीय है।”

    Reply
  5. रोजगार सहायक द्वारा युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देना और उन्हें उपलब्ध रोजगार अवसरों से जोड़ना सराहनीय कार्य है। इनकी मेहनत, धैर्य और सहयोग की भावना से अनेक बेरोजगार युवाओं को नए अवसर प्राप्त हुए हैं। ऐसे कर्मठ और संवेदनशील कर्मचारी किसी भी संस्थान की सच्ची पूंजी होते हैं। इनका कार्य अत्यंत प्रेरणादायक एवं प्रशंसनीय है।”rupesh22550@gmail.com

    Reply

Leave a Comment