MP Van Vibhag Bharti 2025 – राज्य वन अनुसन्धान संसथान जबलपुर , द्वारा वन विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जरी कर दिया जिसमे अभ्यर्थी बिना परीक्षा के इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती में शामिल हो सकता है ! योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार वन विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती के के लिए अपना आवेदन फॉर्म भरके 25 जून 2025 को कार्यालय में अपना आवेदन के साथ इंटरव्यू ( साक्षात्कार ) में सम्मलित होना है आवेदन से सम्बंधित योग्यता , आयु सीमा , साक्षात्कार दिनांक , अधिसूचना आदि की जानकारी नीचे दी गयी है !
- पोस्ट नाम एवं योग्यता – MP Van Vibhag Bharti 2025
- Junior Research Fellow- (विज्ञान (वनस्पति विज्ञान) में स्नातकोत्तर डिग्री या व्यावसायिक पाठ्यक्रम (कृषि/बागवानी वानिकी/कृषि-वानिकी) में
स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री | - Computer Operator – स्नातक और PGDCA, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग सर्टिफिकेट या CPCT प्रमाण पत्र
- Project Assistant – वनस्पति विज्ञानं , वानिकी, जैव प्रोद्योगिकी , पर्यावरण विज्ञानं में M.SC/B.Sc परियोजना से सम्बंधित विषय में इंजीनिरिंग और प्रोद्योगिकी में 3 वर्षीय डिप्लोमा
- कंप्यूटर संचालन , वार्ड प्रोसेसिंग और हिंदी / अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान
- ResearchAssociate-III – जैव प्रोद्योगिकी में Ph.d. और प्रतिष्ठित संगठन में 2 वर्ष का अनुभव !
- Field Assistant – M.SC/B.Sc परियोजना के सम्बंधित विषय में इंजीनिरिंग और प्रोद्योगिकी में 3 वर्षीय डिप्लोमा / कंप्यूटर संचालन , वार्ड प्रोसेसिंग और हिंदी / अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान |
- चयन प्रक्रिया – MP Van Vibhag Bharti 2025
- Walk in Interview – उम्मीदवार अपने बायोडाटा , मूल प्रमाण पत्र और स्व-सत्यापित प्रीतियो को साक्षात्कार दिन अपने साथ लेकर जाना है | अभ्यर्थी का फाइनल चयन मेरिट लिस्ट तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा |
- इंटरव्यू की तिथि व समय –
- अभ्यर्थी को समस्त दस्तावेज तथा आवेदन पत्र भरकर दिनांक 25 जून 2025 को , कार्यालय में उपस्थित होना है तथा रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ( इंटरव्यू से पहले )
- इंटरव्यू तथा आवेदन कार्यालय का पता – MP Van Vibhag Bharti 2025
- कार्यालय संचालक राज्य वन अनुसन्धान संस्थान, पोलीपाथर , जबलपुर – 482008 म.प्र.
MP Van Vibhag Bharti 2025
( अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी लिंक के माध्यम से अधिसूचना पढ़े )
> आवेदन से सम्बंधित नोटिफिकेशन डाउनलोड करे – डाउनलोड पीडीऍफ़
> आवेदन पत्र डाउनलोड करे – Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये – Click Here
वन विभाग