MPPGCL Plant Assistant Recruitment 2025

Published on: December 2, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

MPPGCL Plant Assistant Recruitment 2025 – मध्यप्रदेश पावर जनरेट कंपनी लिमिटेड द्वारा प्लांट असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । जिसमें योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आवेदन को प्रारंभ तिथि 01 दिसंबर 2025 से आवेदन को अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 तक कर सकते है । आवेदन से संबंधित विभिन्न जानकारी नीचे दी गई है ।

आवेदन प्रारंभ तिथि 

  • मध्यप्रदेश पावर जनरेट कंपनी लिमिटेड के प्लांट असिस्टेंट के पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 01 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो चुके है ।

आवेदन की अंतिम तिथि 

  • मध्यप्रदेश पावर जनरेट कंपनी लिमिटेड के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 है योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से अंतिम तिथि से पूर्व करना सुनिश्चित करे ।

आयु सीमा (Age Limit)

  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए ।
  • आयु में छूट – SC/ST – 5 वर्ष, OBC- 3 वर्ष

आवेदन शुल्क (Application Fee) 

  • UR (General) – 1200₹
  • SC/ST/OBC/EWS/PWD- 600₹

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

  • प्लांट असिस्टेंट (मैकेनिकल) – मशीनिस्ट/फिटर/वेल्डर/एचपी वेल्डर मैकेनिक पंप/मैकेनिक वाहन/मोटर मैकेनिक/डीजल मैकेनिक ट्रेड में 65% अंकों के साथ आईटीआई (ओबीसी – 60% और एससी/एसटी – 55%)।
  • प्लांट असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल) – इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन / इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन ट्रेड में 65% (ओबीसी – 60% और एससी / एसटी – 55%) के साथ आईटीआई ।

पदों का विवरण (No of Post)

  • UR – 24
  • OBC – 24
  • SC – 15
  • ST – 18
  • EWD – 9
  • Total post – 90

आवेदन प्रक्रिया (Apply Process)

  • आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे ।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  1. Computer Based Test ( CBT )
  2. Merit List
  3. Document Verification

वेतनमान (Sallery)

  • 25,300 – 80,500 ₹ प्रतिमाह

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

Leave a Comment