RTE Admission Second Chance Choice Filling , RTE एडमिशन द्वितीय चरण चॉइस फीलिंग शुरू

RTE Admission Second Chance Choice Filling – आर. टी. ई. एडमिशन के तहत गरीब एवं पिछड़े वर्ग के बच्चों को निःशुल्क प्राइवेट स्कूल में शिक्षा प्रदान करने हेतु ऑनलाइन आवेदन किए जाते है । कुछ समय पहले जिन विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन प्राइवेट स्कूल लिए किए थे जिनके नाम लॉटरी सूची में नहीं आया था उनके लिए एक बार फिर से स्कूलों में चॉइस फीलिंग के लिए पोर्टल खोल दिया है विद्यार्थी पोर्टल पर जाके एक बार फिर से अपनी चॉइस फीलिंग कर सकते है । चॉइस फीलिंग  प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई ।

शैक्षिक सत्र 2025–26 हेतु शिक्षा के अधिकार अधिनियम तहत अशासकीय विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश हेतु द्वितीय चॉइस फीलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है विद्यार्थी के पालक अपने बच्चों के एडमिशन के लिए अंतिम तिथि से पहले चॉइस फीलिंग की प्रक्रिया पूर्ण करे ।

द्वितीय चरण प्रवेश प्रकिया हेतु समयसारणी

द्वितीय चरण हेतु चॉइस को अपडेट करने की तिथि –16 जून 2025 से शुरू

द्वितीय चरण हेतु चॉइस को अपडेट करने की अंतिम तिथि – 20 जून 2025

लॉटरी परिणाम –

आवेदक द्वारा द्वितीय चरण की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद स्कूल आबंटित लॉटरी परिणाम तिथि – 25 जून 2025

स्कूलों  प्रवेश प्रक्रिया –

  • स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदक को 25 जून से 30 जून के बीच स्कूल में डॉक्यूमेंट  कर या मोबाइल ऐप के द्वारा एडमिशन रिपोर्टिंग करना है

RTE द्वितीय चरण चॉइस फीलिंग लिंक – Click Here 

1 thought on “RTE Admission Second Chance Choice Filling , RTE एडमिशन द्वितीय चरण चॉइस फीलिंग शुरू”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top