Staff Selection Commision – कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में SSC Various Post XII Requirement 2025 के 2423 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जरी कर दिया है जिसमे अभ्यर्थी 02 जून 2025 से 23 जून 2025 तक अपना आवेदन विभाग की वेबसाइट पर जाकर कर सकता है आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ ले | भर्ती से सम्बंधित जानकारी नीचे दी गयी है |
SSC Various Post XIII Requirement 2025
- आवेदन प्रारंभ –
- अभ्यर्थी SSC Various Post Phase XIII के लिए आवेदन 02 जून 2025 से कर सकता है !
- आवेदन की अंतिम तिथि –
- अभ्यार्थी SSC Various Post Phase XIII के आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2025 है जिसमे अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहला अपना आवेदन कर सकता है |
- परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 24/06/2025
- आवेदन में संसोधन की तिथि – 28 से 30 जून 2025 तक
- परीक्षा तिथि – SSC Phase XIII की परिक्षाए 24 जुलाई से 04 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी
- आयु सीमा –
- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष (पदानुसार ) होना चाहिए !
- आवेदन शुल्क –
- जनरल /EWS/ओ बी सी – 100 रूपये
- SC/ST/PH – निशुल्क
- सभी वर्ग महिला – नि :शुल्क
- म .प्र. परीक्षा शहर –
- भोपाल (6001), ग्वालियर (6005), इंदौर
(6006), जबलपुर (6007), सतना (6014),
सागर (6015), उज्जैन (6016)
- भोपाल (6001), ग्वालियर (6005), इंदौर
- रिक्तियाँ विवरण
General (UR) | 1169 पद |
EWS | 231 पद |
OBC | 561 पद |
SC | 314 पद |
ST | 148 पद |
कुल पद | 2423 पद |
- योग्यता –
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वी उत्तीर्ण होना चाहिए
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 +2 इंटरमीडिएट परीक्षा |
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
आवेदन फॉर्म भरने सम्बन्धी दिशा निर्देश –
- अभ्यर्थी को आवेदन में लाइव फोटो खीचकर लगाना होगा फोट साफ़ तथा सफ़ेद बैकग्राउंड में होना चाहिए आंखे खुली होना चाहिए तथा अभ्यर्थी को बिलकुल कैमरा की तरफ देख कर फोटो खीचना है |
- आवेदक को आवेदन फॉर्म भरने से पहले आवेदन से सम्बंधित नोटिस ध्यान पूर्वक पढ लेना चाहिए |
- आवेदन फॉर्म भरते समय अपने द्वारा दी गयी समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक भरना चाहिए आवेदन फॉर्म भरने के बार जानकारी को अवश्य जाँच ले
- अभ्यार्थी SSC Phase XIII के आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2025 है जिसमे अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहला अपना आवेदन कर सकता है |
- भर्ती से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज जैसे आई डी कार्ड हस्ताक्षर आदि को स्कैन कर रखना चाहिए
- आवेदन फॉर्म भरने के उपरांत अंत में आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है अन्यथा आपका फॉर्म भरा नहीं मन जायेगा
- अवेदंक शुल्क जमा करने के पश्चात् आवेदंका प्रिंट आउट जरूर ले
- आवेदक का रोल नंबर (एडमिट कार्ड ) परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले पोर्टल पर प्रदशित किये जायेंगे |
: आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक :
नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक – यहाँ क्लिक करे !
आवेदन फॉर्म भरे :- यहाँ क्लिक करे !
पदानुसार रिक्तियो का विवरण :- यहाँ क्लिक कर देखे !
ऑफिसियल वेबसाइट : – लिंक