MP Sainik School Recruitment 2025 :- मध्यप्रदेश सैनिक स्कूल रीवा द्वारा PGT शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन आफलाइन माध्यम से आवेदन की।अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 तक जमा कर सकता है । मध्यप्रदेश सैनिक स्कूल भर्ती प्रक्रिया की अधिक जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी इस लेख को पूरा पढ़े ।
MP Sainik School Recruitment 2025
MPYOJNA4JOBS.COM
Recruitment Details
महत्वपूर्ण तिथियां –
✓ आवेदन प्रारंभ तिथि :– 08 सितम्बर 2025
✓ आवेदन की अंतिम तिथि :– 15 अक्टूबर 2025
✓अधिसूचना जारी तिथि – 08 सितंबर 2025
आवेदन शुल्क
✓ सभी अभ्यर्थी के लिए – 500/–
✓ माध्यम – सैनिक स्कूल रीवा के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट ।
आयु सीमा –
✓ आवेदक की न्यूनतम आयु :– 21 वर्ष
✓ आवेदक की अधिकतम आयु :– 45 वर्ष
✓ आयु में छूट अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति 5 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग 3 वर्ष की छूट ।
शैक्षणिक योग्यता :–
✓ वनस्पति विज्ञान में स्नाकोत्तर उपाधि व बी.एड डिप्लोमा ।
पद का नाम :– PGT Teacher (Biology)
कुल पद :– 2
आवेदन प्रक्रिया :–
✓ आवेदक स्वयं या डाक के द्वारा अपना आवेदन अंतिम तिथि से पहले कार्यालय में जमा करे ।
✓ कार्यालय पता :– सैनिक स्कूल रीवा, मध्यप्रदेश 486001
चयन प्रक्रिया :–
✓आवेदक का चयन प्रथम परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थी का साक्षात्कार होगा इसके बाद चयन अभ्यर्थी को अपने डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
महत्वपूर्ण लिंक:–
✓ नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक – यहां क्लिक करे ।
✓ आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक – यहां क्लिक करे ।
- ✓ आधिकारिक वेबसाइट लिंक – यहां क्लिक करे ।