SSC MTS Hawaldar Recruitmrent Bharti 2025 , एसएससी एम टी एस और हवालदार के 1075 पदों पर आवेदन शुरू

SSC MTS Hawaldar Recruitmrent Bharti 2025 – कर्मचारी चयन मंडल आयोग (SSC) द्वारा मल्टीटास्किंग (गैर -तकनिकी )स्टाफ और  हवालदार के 1075  पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है जिसमे कक्षा  10 वी पास अभार्थी आवेदन कर सकता है | योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 26 जून से 24 जुलाई 2025  तक अपना आवेदन कर्मचारी चयन मंडल आयोग (SSC) की अधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते है आवेदन से सम्बंधित अधिक जानकारी नीचे दी गयी है

SSC MTS Hawaldar Recruitmrent Bharti 2025

अधिसूचना विवरण 

MPYOJNA4JOBS.COM

  • आवेदन प्रारंभ तिथि –
                • कर्मचारी चयन मंडल आयोग (SSC) द्वारा मल्टीटास्किंग (गैर -तकनिकी )स्टाफ और  हवालदार के पदों पर आवेदन प्रारंभ 26 जून 2025 से प्रारंभ हो चुके है |
  • आवेदन की अंतिम तिथि –
                • कर्मचारी चयन मंडल आयोग (SSC) द्वारा मल्टीटास्किंग (गैर -तकनिकी )स्टाफ और  हवालदार के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 है जिसमे अभ्यर्थी अपना आवेदन अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकता है |

 

  • परीक्षा तिथि –
            •  SSC द्वारा मल्टीटास्किंग (गैर -तकनिकी )स्टाफ और  हवालदार के पदों पर परिक्षाए 20 सितम्बर से 24 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी 

 

  • आयु सीमा –
            • कर्मचारी चयन मंडल आयोग (SSC) द्वारा मल्टीटास्किंग (गैर -तकनिकी )स्टाफ और  हवालदार के पदों पर आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 – 27 वर्ष (वर्गानुसार ) होना चाहिए ||
            • आयु में छूट के लिए उम्मीदवार अधिसूचना को पढ़े |

 

  • आवेदन शुल्क–
            • GENERAL/OBC/EWS- 100 रु./-
            • SC/ST/PWD – नि:शुल्क
            • महिला उम्मीदवार – नि:शुल्क

 

  • शैक्षणिक योग्यता – 
              • एसएससी एमटीएस एवं हवालदार – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड  बोर्ड से कक्षा 10 वी उत्तीर्ण होना चाहिए |

 

  • रिक्तियों का विवरण –
क्रमांक  पद का नाम  पदों की संख्या 
01 Multi Tasking Staff MTS _________
02 हवलदार 1075

 

  • शारीरिक योग्यता –
              • पुरुष :-  15 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ पूरी करना है |
              • महिला :- 20 मिनट में 01 किलोमीटर दौड़ पूरी करना है |
  • शारीरिक ऊंचाई –
              • पुरुष :- 157.7 सेंटीमीटर      { Chest-: 81-86 cm }
              • महिला :- 152 सेंटीमीटर
  • आवेदन कैसे करे – 
              1. सर्वप्रथम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाये
              2. SSC MTS & Hawaldar की आवेदन लिंक पर क्लिक करे
              3. अपनी सामान्य जानकारी भरे
              4. अपनी योग्यता का विवरण प्रस्तुत करे
              5. दस्तावेज की स्कैन कॉपी को अपलोड करे
              6. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करे
              7. तथा आवेदन सबमिट होने के पश्चात् आवेदन का एक प्रिंट आउट ले

 

महत्वपूर्ण लिंक 

ऑनलाइन आवेदन लिंक  – यहाँ क्लिक करे |

नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक – यहाँ क्लिक करे |

अधिकारिक वेबसाइट – यहाँ क्लिक करे |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top